Breaking

Post Top Ad

Saturday, April 24, 2021

उत्तर प्रदेश को मिली राहत:बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन ट्रेन,तीन टैंकर में 60 हजार लीटर पहुँची संजीवनी

उत्तर प्रदेश को मिली राहत:बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन ट्रेन,तीन टैंकर में 60 हजार लीटर पहुँची संजीवनी

यूपी:ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह लखनऊ पहुंच गई। 20-20 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग पर पहुंचे।


वहां पर पहले से आरपीएफ बल के जवान तैनात रहे।


  
गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात दो बजे करीब 18 घंटे में बोकारो पहुंची थी। रात में ही टैंकरों की अनलोडिंग कर उनको स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के प्लांट में ले जाया गया। पहला ऑक्सीजन टैंकर सुबह 09 बजे लोड होकर वापस बोकारो स्टेशन पहुंचा। जबकि दूसरा टैंकर 10 बजे और तीसरा 11 बजे रिफील होने के बाद सभी टैंकर को ट्रैन पर लादकर रवाना किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad