Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 21, 2021

बस्ती ; दो लाख के गाजे के साथ अंतर्जनपदीय गाजा तस्कर गिरफ्तार, 7.7 किलो गांजा बरामद

 बस्ती । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेंद्र कुमार पटेल व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैनपुरवा पुल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। 



अभियुक्तों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि अभियुक्त विनायक वर्मा उर्फ पंकज चौधरी पुत्र राम बहाल वर्मा निवासी सकरदहा थाना हरैया तथा अरविंद उर्फ विमलेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी मुरादीपुर थाना हरैया को मुखबिर की सूचना पर चैन पुरवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का इससे पहले वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट में चालान हो चुका है तथा यह जेल भी जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7.700 किलोग्राम नाजायज गाजा, एक मोटरसाइकिल, गाजा पैकिंग हेतु प्लास्टिक तथा तीन मोबाइल व 420 रुपया नकद बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेंद्र प्रसाद पटेल, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शशि भूषण पाण्डेय, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुशवाहा दुर्गेश यादव, मनोज राय, हेड कांस्टेबल मनेंद्र प्रताप चंद्र, अभिषेक तिवारी, रवि शंकर शाह, रमेश गुप्ता, देवेंद्र निषाद, जनार्दन प्रजापति तथा जितेंद्र यादव शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad