पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को कोरोना से बचाव हेतु दिए जाय सुरक्षा किट: चंद्रिका सिंह
शिक्षक संघ ने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बस्ती।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद संत कबीर नगर में बस्ती से पंचायत चुनाव में गए कार्मिकों के संक्रमित होने से शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया है। चुनाव के बाद बहुत सारे शिक्षक संक्रमित हो गए हैं,जिसमें हरैया में कार्यरत शिक्षक श्री कृष्ण श्रीवास्तव, बस्ती सदर की भागवंती देवी और रामनगर ब्लॉक में कार्यरत शिक्षामित्र अशोक जी की मृत्यु भी हो गई है तथा कई शिक्षक लगातार संक्रमित भी हो रहे है।जिससे शिक्षकों द्वारा यह आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि जनपद बस्ती में भी चुनाव के दौरान बहुत सारे कार्मिक संक्रमित हो सकते हैं, जिसमें कार्मिकों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्कैनर मशीन, सैनिटाइजर ,मास्क दस्ताना पी0पी0ई0 किट प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाए। जिससे कार्मिकों में संक्रमित होने का खतरा कम हो सके ।साथ-साथ यह भी मांग की है कि जिन कार्मिकों द्वारा चुनाव ड्यूटी काटने हेतु आवेदन पत्र दिए गए थे, उन पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया। जिससे दिव्यांग ,पति- पत्नी गर्भावस्था,गंभीर बीमारी, छोटे शिशु की देखभाल,कोरोना संक्रमित,शादी आदि होने के कारण उक्त कार्मिकों को ड्यूटी से मुक्त किया जाए और उसकी सूची भी जारी की जाए।
उन्होंने कहा चुनाव में लगे सभी कर्मियों को महामारी से बचाव हेतु कोरोना का टीका लगाने हेतु पत्र दिया था,जिस पर कोई विचार नहीं किया गया।उन्होंने कोरोना जैसी महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए उपरोक्त विषयों पर तत्काल निर्णय कर पंचायत चुनाव में लगे कार्मिकों को यथासंभव राहत प्रदान करने की बात कही है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि यदि ऐसा नहीं हो पाया तो इस स्थिति में शिक्षक, कर्मचारी पंचायत चुनाव जैसे महत्वपूर्ण व गंभीर कार्य से अपने को अलग करने के निर्णय पर विचार कर सकते है।
इसी क्रम में शिक्षक संघ ने 69000 भर्ती के द्वितीय बैच के शिक्षकों के होने वाले पुलिस वेरिफिकेशन के संदर्भ में भी पुलिस अधीक्षक बस्ती को ज्ञापन दिया है। शिक्षक संघ ने मांग किया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के पुलिस वेरिफिकेशन जल्द करवाएं जाय।जिससे वेतन निर्गत हो सके।
इस दौरान दुर्गेश यादव,प्रवीन श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment