उत्तर प्रदेश के निजी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन,मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन अब जरूरतमंदों को नि:शुल्क दिया जाए। निजी अस्पताल इस दवा की व्यवस्था कम्पनियों और बाजार से खुद करेंगे। दवा उपलब्ध नहीं होने और किसी मरीज की जीवन रक्षा के लिए अत्यन्त आवश्यक होने पर निजी अस्पताल द्वारा जारी किए गए पर्चे के आधार पर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी संबंधित मरीज के लिए सीमित संख्या में इसे नि:शुल्क उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कई महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि रेमडेसिविर सहित किसी भी जीवन रक्षक दवा का प्रदेश में अभाव नहीं है। आवश्यकता होगी तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसिविर उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ-साथ इसकी कालाबाजारी पर पुलिस लगातार नजर रखे। उन्होंने कहा रेमडेसिविर उपलब्ध कराने से पहले परीक्षण जरूर करें, मरीजों के जीवन की हर कीमत पर रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी अस्पतालों, राजकीय और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में इस दवा की आपूर्ति उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से की जाएगी।
वेंटीलेटर और ऑक्सजीन बेड पर रेमडेसिविर देने के निर्देश
राजकीय और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों के अस्पतालों के नान इन्वेजिव वेन्टिलेटर के शत-प्रतिशत बेड के लिए रेमडेसिविर की एक वायल प्रतिदिन दी जाएगी। 15 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड के लिए रेमडेसिविर दी जाएगी। वर्तमान में यह संख्या करीब 5500 प्रतिदिन है। इसके वितरण का मेडिकल कालेजवार विवरण महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण द्वारा उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड को उपलब्ध कराया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज भी खरीद सकते हैं रेमडेसिविर इंजेक्शन
सरकार के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज अपने संसाधनों से भी रेमडेसिविर खरीद सकेंगे। चिकित्सा विभाग के एल-2 कोविड-19 चिकित्सालयों के लिए रेमडेसिविर की वायल रोज दी जाएंगी। यह संख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास से उपलब्ध 2000 नॉन इन्वेंसिव आईसीयू एवं आईसोलेशन बेड के आधार पर निर्धारित की जा रही है।
इमरजेंसी के लिए दी जाएगी 18 सौ वायल रेमडिसिविर
प्रदेश में सभी जिलों में इमरजेंसी के लिए रेमडेसिविर की 1800 वायल दी जाएंगी। आकस्मिकता और आवश्यकता के आधार पर सरकारी अस्पतालों में कमी होने पर या किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज की जीवन रक्षा के लिए तय दरों पर सीधे मरीज के परिजन को डॉक्टर के पर्चे पर रेमडेसिविर दिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रोगी को रेमडेसिविर उपलब्ध कराने से पूर्व परीक्षण किया जाए कि रोगी किस चिकित्सालय में भर्ती है और वहां का रेमडेसिविर डोज के लिए उसके पास पर्ची उपलब्ध है। इसमें मण्डलायुक्त मण्डल में चिकित्सा सुविधा एवं मेडिकल कालजों के अनुसार सम्बन्धित जिलाधिकारी के परामर्श से पुनः आवंटन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment