Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 25, 2021

उत्तर प्रदेश के प्राइवेट या सरकारी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहीं : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के प्राइवेट या सरकारी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहीं : योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के किसी भी प्राइवेट या सरकारी कोविड अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी।

विभिन्न अखबारों के संपादकों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यह बातें कहीं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस को सामान्य वायरल बुखार की तरह लेना एक बड़ी भूल होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी के कारण है।जिससे बहुत सख्ती से निपटा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके। हर कोविड के मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती,इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है।

उन्होंने कहा कि मीडिया का सहयोग अपेक्षित है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad