शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशकों के लिए नया आदेश,अब घर से करेंगे काम
उत्तर प्रदेश सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक घर से काम (वर्क फ्राम होम)कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने ये निर्देश कोरोना संक्रमण के बढ़ते विस्तार को देखते हुए दिए हैं।
डा0 द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षण कार्य पहले ही बंद कर दिया गया था लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को भी घर से काम करने की सुविधा दी जाएगी लेकिन पंचायत चुनाव और अन्य आवश्यक कार्यों में दिए जाने वाले कार्यों को करना होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ0 सतीश द्विवेदी ने अपने ट्वीट में कहा, कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने (वर्क फ्रॉम होम ) की सुविधा दी जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही कई परीक्षाओं को स्थगित करने का सरकार ने फैसला किया है। इसके बाद स्कूल में कार्यरत शिक्षकों और अन्य स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने से संक्रमण की चेन तोड़ने में आसानी होगी।
No comments:
Post a Comment