Breaking

Post Top Ad

Thursday, May 27, 2021

01 जून से 18 से 44 वर्ष आयु के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी वैक्सीन:योगी आदित्यनाथ

01 जून से 18 से 44 वर्ष आयु के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी वैक्सीन:योगी आदित्यनाथ

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में इसके अपेक्षित परिणाम भी सामने आ रहे हैं सीएम ने कहा कि आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि गांव में संक्रमण बहुत फैल गया है। इसके दृष्टिगत हमारे मंत्रीगण एवं प्रभारी, जनपदों में जा रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए जनपदों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने दावा किया कि प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन सहित हर तबके का व्यक्ति पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।



सीएम ने कहा कि प्रदेश में टेस्ट एवं ट्रीटमेंट को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया है।प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस होंगे। हमने कोविड प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया। आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58,000 एक्टिव कोविड केस रह गए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 95% से अधिक हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad