स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए ग्रामीण,ठगों ने खाते से उड़ाए 10-10हजार
यूपी,बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के ओठगनपुर ग्राम पंचायत के लोहार पुरवा में स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार होने वाले महिला प्रभावती ने बताया कि गांव में दोपहर में दो लोग बाइक से आए, स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर आवश्यक जानकारियां जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल सहित अन्य जानकारियां मांगी। प्रभावती ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने उन्हें व अन्य ग्रामीणों को बताया कि सरकार की योजना चल रही है जिसमें स्मार्ट कार्ड बनवाने से लोगों को निशुल्क इलाज मिलेगा,साथ ही खातों में प्रदेश सरकार द्वारा पैसे भी भेजे जाएंगे। ठगी का शिकार होने वाले लोगों में प्रभावती, सरिता देवी, मीरा, आरती देवी,मुन्ना देवी, सुनील विश्वकर्मा, राधेश्याम शामिल रहे। सभी ग्रामीणों के आधार कार्ड सहित अन्य डिटेल देने के कुछ ही घंटों बाद इन सभी के खाते से ₹10000 कट गए, इसकी जानकारी के लिए जब वह नजदीकी सीएसपी केंद्र पर गए तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment