उत्तर प्रदेश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि इससे पहले कोरोना कर्फ्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया था। इस तरह पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment