बस्ती । जिले में लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई टीम लगाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मरवटिया सीएचसी के ग्राम दुबखरा, संसारपुर व रिठिया में तैनात पर्यवेक्षक जिला उद्योग विभाग के उपायुक्त् उदय प्रकाश ने पहुँचकर लोगों को जागरूक किया ।
मौके पर ग्राम प्रधान, सचिव सहित ड्यूटी में अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला उद्योग उपायुक्त ने बताया कि कल 6 लोगों को प्रेरित कर कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गई थी। आज भी टीम लगातार लोगों से संपर्क कर रही है, वह लोगों को वैक्सीन के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ खबरों का खंडन करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक करने के लिए लगाई गई प्रशासन की टीम लगातार गांव में संपर्क कर लोगों को जागरूक कर रही है साथ ही जो खबरें भ्रामक रूप से चलाई जा रहे हैं वह पूरी तरीके से गलत है उन्होंने कहा कि सभी को सकारात्मक सोचने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई जा सके।
इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, आशा बहू मंजू, राधा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनमधुर उपस्थित रहीं ।
No comments:
Post a Comment