Breaking

Post Top Ad

Thursday, May 20, 2021

बस्ती:कोविड काल मे दिनरात काम करने वाले सफाई कर्मियों को मिला नोटिस, नोटिस जारी होने पर भड़के सफाई कर्मी

कप्तानगंज। कोरोना जैसी महामारी में जहां पूरे जिले में सफाई कर्मी पूरी निष्ठा से पंचायत चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी किये तथा अभी भी गांव में साफ-सफाई एवं संक्रमित क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी ऐसी परिस्थितियों में भी सफाई कर्मियों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं । बताते चलें कि कप्तानगंज विकासखंड के विशुनपुर न्याय पंचायत में 33 सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर 10 दिन का वेतन बाधित करते हुए  20 मई तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि वेतन बाधित करना अधिकारियों का मनमानी रवैया है जो की बहुत ही दुखद है । वहीं ब्लॉक मंत्री लालजी निषाद ने कहा कि इस महामारी में सफाई कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहा है । वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जारी आरोप पत्र को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कप्तानगंज में सफाई कर्मियों द्वारा दिए जाने वाले स्पष्टीकरण को रिसीव करने से मना कर दिया है । सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय आर्य एवं अतुल कुमार पांडे ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जहां सफाई कर्मी बिना अपनी जान की परवाह किए, बिना सुरक्षा के संक्रमित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वहीं जिले के अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत कप्तानगंज द्वारा कर्मचारियों को उत्पीड़ित किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है । उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों को बिना पीड़ित किए उनसे काम लिया जाए तथा जिले में किसी प्रकार भी कर्मचारी का वेतन ना रोका जाए ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad