Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 11, 2021

पंचायत चुनाव के समय कोरोना से हुई शिक्षकों की मौत पर शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की अनुग्रह धनराशि की मांग

पंचायत चुनाव के समय कोरोना से हुई शिक्षकों की मौत पर शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की अनुग्रह धनराशि की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

बस्ती।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 18 शिक्षकों की मौत को देखते हुए अनुग्रह राशि की मांग की गई है। शिक्षक संघ ने मांग किया कि मृतक शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए उनके आश्रितों को नौकरी व पुरानी पेंशन सहित ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाय। जिन मृत शिक्षकों की सूची जारी की गई है। उनमें प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक का नाम शामिल है। इन सभी शिक्षकों की मृत्यु 20 अप्रैल और 07 मई के मध्य बताई गई है। जिन शिक्षकों की सूची जारी की गई है उनमें चुनाव वाले दिन 29 अप्रैल को कुदरहा डेलहवा के बृजेश राव,कन्या विद्यालय नगर बाजार की निर्मला यादव, हरैया प्रथम की सीता देवी, 28 तारीख को भारत नगर तेनुआ के अवधेश सिंह, जिवधरपुर के चंद्रिका प्रसाद,चोरखरी के कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव,थांहाखास के संतोष शुक्ल,कनैला के जयगुरुदेव,पगार के रोहित खान,नगहरा की भाग्यवंती देवी,महरीपुर की मालती सिंह,बनकटी ब्लाक के मोहम्मद खालिद, पकरी नासिर के जितेंद्र कुमार,पचवस पूरे हिंद की सुनीता वर्मा, मुड़बरा के रामप्रकाश,बांकेचौर के अशोक कुमार,भकतूपुर के राघवेंद्र शरण पाण्डेय एवं प्राथमिक विद्यालय महादेवा में तैनात रहे प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद का नाम शामिल है।

ज्ञापन देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष सहित दुर्गेश यादव, बालकृष्ण ओझा, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad