नहीं रहे कप्तानगंज के प्रमुख ईंट व्यवसायी बाबू लालमन सिंह, लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ निधन
कप्तानगंज (बस्ती)। विकास खण्ड कप्तानगंज के गडहा गौतम निवासी बाबू लालमन सिंह का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें लोग बुधई सिंह के नाम से जानते थे।
बताते चलें कि कप्तानगंज क्षेत्र में विगत कई वर्षों से ईंट का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी राम मूरत सिंह के बड़े पुत्र लालमन सिंह बचपन से ही अपने पिता जी के साथ ईंट के कारोबार में लग गए और अपने पैतृक निवास स्थान गड़हा गौतम से कप्तानगंज बाजार में आकर रहने लगे। उनके दो पुत्र अनिल सिंह व सुनील सिंह ने बाजार में बहुत ही सरल व सहज व्यवसायी के रूप में अपना नाम बढ़ाया। बड़े पुत्र अनिल सिंह भी ईंट भट्ठे का कारोबार करते है और सुनील सिंह कप्तानगंज कस्बे में होन्डा मोटरसाइकिल की एजेंसी चलाते हैं। बाबू लालमन सिंह दुबौला स्थित मन ब्रिक फील्ड भट्ठे का काम बिगत कई वर्षों से देखते आ रहे थे। उनके ईंट की उच्च गुणवत्ता से उनका नाम क्षेत्र व जनपद में काफी चर्चित है। वह बहुत सरल व व्यक्तित्व के धनी थे।
11 मई दिन मंगलवार को शाम 4.30 पर लखनऊ में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मंगलवार को ही देर रात उनका अंतिम संस्कार अयोध्या धाम में किया गया।
उनके निधन से पूरे कस्बे में शोक की लहर है, साथ ही कप्तानगंज निवासी ठाकुर प्रसाद चौबे,गया प्रसाद मिश्र,अशोक मिश्र,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह,राजेन्द्र उपाध्याय(कबाड़ी बाबा),पाठक बाबा,करिया सिंह,वीरेंद्र मिश्र,प्रवीन शुक्ला,राम तीरथ यादव,डॉ0सुभाष पाण्डेय,नवल सिंह,सुनील मिश्र,प्रमोद ओझा,रवि तिवारी,अनिल सिंह,संजय मिश्रा,राम नोहर,आज्ञाराम,झिनकान चौधरी,हृदयराम चौधरी, विनोद गुप्ता(वासु), प्रधान चंद्र प्रकाश चौधरी,धर्मेंद्र सिंह,अनूप सिंह,राम स्वरूप सिंह,प्रकाश वस्त्रालय,जगराम,जय प्रकाश सोनी,राजदीप सिंह,हनुमान गुप्ता,चंद्र किशोर चौधरी,धवन विश्वकर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment