पारिवारिक कलह से परेशान युवक हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ा
बस्ती। जिले मे पारिवारिक कलह से परेशान नशेड़ी किस्म का युवक 33 हजार के बिजली के खम्भे पर चढ़ गया।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बस्ती जिले के हर्रैया थाना अंतर्गत कसैला गांव की है। जहाँ शिव बहाल उर्फ सहलू पारिवारिक जीवन से परेशान होकर सुबह 05 बजे रिंच लेकर बिजली के खम्भे पर चढ़ गया। शिव बहाल उर्फ सहलू 33 हजार खम्भे में लगे एक-एक नट बोल्ट को खोल कर फेक रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस शिव बहाल उर्फ सहलू को उतारने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment