Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 25, 2021

कप्तानगंज के मंझरिया गांव पहुंचे प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट, वैक्सीनेशन के लिए लगाई चौपाल

कप्तानगंज के मंझरिया गांव पहुंचे प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट, वैक्सीनेशन के लिए लगाई चौपाल

कप्तानगंज,बस्ती।  कप्तानगंज ब्लाक के ऐसे चिन्हित गांवों में जहां कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोग कम रूचि ले रहे हैं। उन गांवों में पहुंच प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट/ खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज अतुल आनंद चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए कोविड वैक्सीनेशन अति महत्वपूर्ण है इस दिशा में ग्रामीणों को लगातार जागरूक कर रहे हैं।

सोमवार की दोपहर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी/ प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट अतुल आनंद ने कप्तानगंज विकास खण्ड के मंझरिया और महुआरी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। जहां ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया और कहा कि वैश्विक महामारी से पूरा देश लड़ रहा है वैक्सीनेशन कराकर आप लोग भी कोरोना को हराने में सहयोग के साथ खुद स्वस्थ रह सकते हैं।कोविड टीकाकरण अति उपयोगी है। मंझरिया गांव के अल्पसंख्यक मुहल्ले में भी प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट चौपाल लगाने के साथ डोर टू डोर गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और मौजूद ग्राम प्रधान मनोज कुमार गिरि से कहा कि जरूरत पड़े तो वाहन की व्यवस्था कराकर वैक्सीनेशन कराए और जहां भी कोई दिक्कत आ रही हो तो तुरन्त सूचित करें। वैक्सीनेशन शत् प्रतिशत जरूरी है तभी कोरोना को हराया जा सकता है।‌ सेक्टर प्रभारी डा0 फजील खान, ग्राम पंचायत अधिकारी राम यश चौधरी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad