Breaking

Post Top Ad

Monday, May 10, 2021

नही रहे बस्ती के प्रमुख व्यवसायी श्याम लाल पंसारी,व्यापारी समाज में शोक


नही रहे बस्ती के प्रमुख व्यवसायी श्याम लाल पंसारी,व्यापारी समाज में शोक 

बस्ती।शहर के जाने माने व्यवसाई श्याम लाल पंसारी के निधन पर गहरा दुख जताते हुये कसौधन महासभा के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा श्याम लाल पंसारी के योगदान को व्यापारी समाज हमेशा याद रखेगा। उन्होने आजीवन व्यापारियों को प्रतिनिधत्व किया। उनके मार्गदर्शन में व्यापारी समाज का स्वाभिमान सुरक्षित रहा। मंडल अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कि उनकी उम्र यद्यपि 80 के करीब थी लेकिन युवाओं के साथ वे ऐसे घुलमिल जाते थे कि उम्र के मायने ही नही रह जाते थे। 

उनके चले जाने से व्यापारी समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है। शनिवार शाम को श्यामलाल पंसारी के निधन की खबर आते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। सभी ने महसूस किया कि वे अपना संरक्षक खो चुके हैं। संदेश कसौधन, विजय कसौधन, अनिल कसौधन, अकाश कसौधन, आदित्य कसौधन, अर्जित कसौधन, शुभम कसौधन, गौरव गुप्ता, विक्की, बजरंग लाल कसौधन, श्याम बाबू कसौधन, संदीप कसौधन, शंभू कसौधन, सत्यनारायण कसौधन, सत्य प्रकाश कसौधन, रामप्रकाश कसौधन, बालकृष्ण कसौधन, रामकिंकर कसौधन, राधेश्याम कसौधन, अनिल कसौधन, हिमांशु कसौधान, मनोज कसौधन, संतोष कसौधन आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सुनील कुमार गुप्ता

मो.न.9838729716

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad