आगामी त्योहार ईद के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ0श्रीपति की अध्यक्षता में हुई बैठक
ईद पर्व को मनाये जाने को लेकर पुलिस लाईन सभागार में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की गई बैठक
कोविड-19 प्रोटोकाल एवं कोरोना कर्फ्यू के गाइड लाइन के अनुसार इस पर्व को मनाये जाने की, की गयी अपील
धर्मगुरुओं द्वारा पर्व को दिशा निर्देशों के अनुरुप मनाये जाने हेतु जिला प्रशासन को किया गया आश्वस्त
यूपी (देवरिया)।आगामी ईद पर्व को शान्ति, सद्भाव एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल तथा कोराना कर्फ्यू के गाइडलाइन के अनुसार मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति ने पुलिस लाईन के मीटिंग हाल में मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं मुस्लिम समुदाय के विशिष्ट जनों के साथ बैठक की। इस दौरान इस पर्व को कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ मनाये जाने की अपेक्षा की गयी। सभी धर्मगुरुओं ने पर्व कोविड दिशा निर्देशों के अनुसार मनाये जाने हेतु उनके द्वारा आसश्वत किया।
जिलाधिकारी ने शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान हुए धर्मगुरुओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी समाज के अगुआ है। लोगों को इस पर्व को संयम के साथ मनाये जाने हेतु प्रेरित करें। पर्व को संयम के साथ कोविड प्रोटोकाल एवं कोरोना कर्फ़्यू के अनुरुप मनाये। ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। नमाज घरो में अपने परिवार के सदस्य के साथ अदा करें। शुभकामनाये एवं बधाईयां अपने शुभचिंतकों में फोन एवं वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दें। किसी भी दशा में भीड न होने दें, जलसे आयोजित न हो। गले मिलने व हाथ मिलाने से बचा जाये और इसके प्रति आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लोगो को प्रेरित भी करें।उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये देने का प्रयास है। बीमारी को छिपाये नही, लक्षण आते ही जांच करायें। घर-घर दवा पहुचाने का भी कार्य हो रहा है,दवाओं का सेवन करें।
यह एहतियात बरतने का समय है और लोगों को समझाने का समय है।
पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने कहा कि त्यौहार को अपने घरो में रह कर मनाये। यह पर्व कोविड महामारी के बीच मनाया जाना है, इस लिये निर्धारित प्रोटोकाल कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन आवश्यक है। समाज में संक्रमण न फैले, इसके लिये आप सभी आगे आकर अपनी जागरुकता का परिचय देगें। समाज को जागरुक करेंगे एवं नियमों का पालन करेगें। मस्जिद में 05 से अधिक व्यक्ति नमाज नही करेगें। घरों में ही परिवार के साथ नमाज करेगें व इस पर्व को मनायेगें।उन्होंने सभी से दिशा निर्देशो का पालन किये जाने की अपेक्षा की।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज द्वारा विस्तृत रुप में दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा उसके अनुपालन पर बल दिया गया।
बैठक मे उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा जिला प्रशासन को अपना सुझाव देते हुए आश्वस्त किया गया कि इस पर्व को हम सभी तय दिशा निर्देशों के अनुरुप मनायेगें।
इस बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, प्रभारी एएसपी/क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, विसमिल्लाह लारी सहित मुस्लिम धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment