शिक्षक संघ ने ग्रीष्मावकाश में अतिरिक्त कार्यों में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने हेतु सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बस्ती जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने अवगत कराया कि 30 जून तक परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश है़,इस मौके पर कोविड कंट्रोल रूम,खाद्यान्न व सेनेट्री पैड वितरण आदि कार्यो में शिक्षकों,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों क़ी ड्यूटी लगाई गई है।
जिस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह सहित शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि ग्रीष्मावकाश में जिन शिक्षकों की ड्यूटी अतिरिक्त कार्यों में लगी है़ उन्हें कार्यमुक्त किया जाए।
पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि परिषदीय शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का लाभ अनुमन्य होने के कारण राजकीय कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश या राशिकरण का लाभ नही दिया जाता है। इस सम्बन्ध में संगठन सरकार से बार-बार मांग करता है परन्तु सरकार द्वारा यह तर्क देकर कि उसके बदले शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का लाभ मिलता है,उस मांग को खारिज कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में ग्रीष्मावकाश के समय में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का हनन है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जब शिक्षक प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय,बूथों पर मतदान करवाते समय एवं मतगणना करवाते समय भारी भीड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर काल के गाल में समा रहे थे, तब संगठन ने सरकार को पत्र लिखकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को टालने का अनुरोध किया था, परन्तु सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया था, जिसका परिणाम 1621 शिक्षकों की मृत्यु के रूप में सामने आया है। उसी तरह एक बार पुनः ग्रीष्मावकाश के समय में शिक्षकों की ड्यूटी बिना किसी सुरक्षा अथवा कोविड बचाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिये बिना तथा शासनादेश के विपरीत कोविड कंट्रोल रूम लगाकर उन्हें कोरोना संक्रमण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कतिपय जनपदों में कोविड कंट्रोल रूम में लगे शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है। ग्रीष्मावकाश में शासनादेश के विपरीत कोविड कार्य हेतु कंट्रोल रूम में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाय।
उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में होने वाले वेतन आदेश के सत्यापन में भी संघ निरंतर सहयोग में लगा है व पारस्परिक स्थानांतरण से आये शिक्षको को एक साथ वेतन,मृतक आश्रित नियुक्ति, वेतन बहाली तथा अनुचरो का ACP आदेश जारी करने के लिए भी पत्र दिया गया।
इस मौके पर शिक्षक बालकृष्ण ओझा,दुर्गेश यादव,शिव प्रकाश सिंह, बी0पी0 आनंद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment