कप्तानगंज क्षेत्र के विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी,रिपोर्ट दर्ज
बस्ती।जिले की कप्तानगंज विधानसभा के विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गौर व कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गौर थाने के पुरुषोत्तमपुर निवासी अनुपम पाण्डेय ने गौर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि इसी थाने के सुमहीं निवासी विनोद सिंह ने फेसबुक, ट्विटर और वाट्सअप के माध्यम से विधायक कप्तानगंज के बारे में अनर्गल, निराधार, झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने एवं छवि को नष्ट करने, मानसिक कष्ट पहुंचाने, मानहानि पहुंचाने के उद्देश्य से टिप्पणी पोस्ट की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (2)के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई रामेश्वर यादव को सौंपी है।
वहीं कप्तानगंज थाने में थाना क्षेत्र के भरथापुर निवासी सर्वदेव दुबे ने तहरीर दी है। उनका आरोप है कि करनपुर थाना हर्रैया निवासी बृजराज शुक्ल ने फेसबुक पर विधायक कप्तानगंज को बदनाम करने की नीयत से आपत्तिजनक पोस्ट डाला। कप्तानगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment