Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 25, 2021

नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों ने ली गोपनीयता की शपथ

नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों ने ली गोपनीयता की शपथ


सूत्र-संवाद

कलवारी,बस्ती। ब्लाक क्षेत्र के 41 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधान व वार्ड सदस्यों ने मंगलवार को पद व गोपनियता का शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह सम्बन्धित ग्राम पंचायतो के पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयो में आयोजित हुआ। जिसमें सचिवो द्वारा शपथ दिलाया गया। सभी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को बधाई देते हुये उनके नेतृत्व में इलाके के समुचित विकास की अपेक्षा व्यक्त की है। कलवारी मुस्तहकम में प्रधान दिनेश चन्द्र, बेनीपुर कमलावती, भोयर संजय कुमार, बैष्णोपुर किशोर कुमार, पड़री विमला देवी, सेमरा चीगन शिवपूजन, सोनहा मंजू, नौली अवधेश कुमार, बेईली शेर मोहम्मद, खलिलपट्टी सुनीता, मुस्तफाबाद वीरेन्द्र यादव, कम्हरिया तबस्सुम निशा, अकारी तेज बहादुर चौधरी, सिल्लो अनीता, जुआजाता अनीता, कम्हरिया 2 जयंती देवी, सेमरा उर्फ गलवा अनिल, दयालपुर हरिशचन्द्र, भरवलिया प्रियंका, मीतनजोत रूबी,कूढ़ा पट्टी पृथ्वी कुसुमलता, भेड़िहा वीरेन्द्र कुमार, पकड़ी छब्बर रामफेर, सैफाबाद विकास कुमार, कुसौरी मेहनाज खातून, बहादुरपुर इमरान अहमद, गोविन्दापुर अमीना खातून, सिसवारी रघुवीर सिंह राम अजोर चौधरी, जलालपुर सावित्री, करहली खुर्द मंजू देवी, कचूरे राजपति देवी, नेउरी गाढा कुसरौत स्मृति भूषण स्वामी, भेलवल सुमनलता सिंह, नरायनपुर रणजीत सिंह, चन्दो कुन्दन सिंह, कैथोलिया संतराम, केंवचा पूनम देवी, खड़ौवा जाट धर्मेन्द्र, पिपरौला दुर्गावती, नगहरा हृदयराम तथा पोखरनी प्रमिला देवी ने पद गोपनियता का शपथ लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad