Breaking

Post Top Ad

Wednesday, May 12, 2021

पुलिस अधीक्षक ने कप्तानगंज थाने का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने कप्तानगंज थाने का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश

बस्ती।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को कप्तानगंज थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष,बन्दी गृह व थाना परिसर,आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया एवं कोविड-19 को लेकर विशेष साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह को निर्देशित किया।



निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक व विवेचकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय तथा सैनिक सम्मेलन भी किया जाय । उन्होंने वहां उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क पहनने,ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉस व साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए भी निर्देशित किया । उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बृजेश को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले आगन्तुक के साथ मानवीय व्यवहार किया जाये साथ ही थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही  किया जाय एवं उनके लिए थाने के गेट पर हाथ को धुलने के लिए हैण्डवॉस या साबुन तथा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाय । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप मे से किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराएं। जिससे समय रहते सभी का ईलाज हो सके। 



महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad