Breaking

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

राशन कार्ड धारकों को तीन माह का निःशुल्क राशन,दैनिक कामकारों को एक हजार पोषण भत्ता

राशन कार्ड धारकों को तीन माह का निःशुल्क राशन,दैनिक कामकारों को एक हजार पोषण भत्ता

बस्ती।कोरोना के कारण प्रभावित गरीब और जरूरतमंद को तत्काल राहत पहुॅचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारको को तीन माह का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही दैनिक रूप से कार्य करने वालों को प्रति परिवार एक हजार रूपये की धनराशि भरण-पोषण भत्ता दिया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि यह धनराशि उन्हें दिये जा रहे निःशुल्क राशन के अलावा होगी। 

            कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ यह सूची तैयार करेंगे। इसके अलावा प्रवासी श्रमिको/कामगारों/मजदूरो/नाविको की सूची संबंधित तहसील द्वारा तैयार किया जायेगा तथा इसे राहत आयुक्त की वेबसाइट पर फीड किया जायेगा।

         उन्होंने कहा कि दैनिक रूप से कार्य करने वाले ठेला, खोमचा, रेहडी, पटरी दुकानदार, पंजीकृत श्रमिक, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई को यह धनराशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रवासी श्रमिको को एक हजार रूपये की धनराशि सीधे उनके खाते में दी गयी थी। इसके अलावा भी ऐसे परिवार बचे रह सकते है, जिनके पास अपने परिवार के भरण-पोषण की सुविधा नही है। संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी इनकी अलग से सूची तैयार करेंगे। 

        उन्होंने निर्देश दिया है कि इसके लिए पात्र व्यक्तियों का नाम, पिता का नाम, पता, आयु, व्यवसाय, व्यवसाय स्थल का पता, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, मोबाइल नम्बर, पहचान पत्र संख्या का विवरण तैयार करें। नोडल अधिकारी डाटा का सत्यापन करेंगे तथा सूची त्रुटिहीन होने का प्रमाण पत्र देंगे। 

        बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। बैठक में उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, आनन्द श्रीनेत, सुखवीर सिंह, नीरज प्रसाद पटेल, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, इन्द्रपाल सिंह, संजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad