नवनिर्वाचित प्रधान ने अपनी ग्राम पंचायत में करवाया सेनेटाइजिंग
कप्तानगंज,बस्ती।विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत पगार की नवनिर्वाचित प्रधान मालती देवी के प्रतिनिधि आशित कुमार वर्मा ने रविवार की सुबह से ही अपने ग्राम पंचायत के सभी घरों व गलियों में सेनेटाइजिंग करवाई। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गांव की सुरक्षा की नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यह कार्य करवाया जा रहा है। भविष्य में कोविड-19 से कोई प्रभावित न हो इसकी सुरक्षा के मद्देनजर गांव की गलियों व सड़कों को दवा के माध्यम से सेनेटाइज किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस भरोसे से गांव की सम्मानित जनता ने गांव का प्रधान चुन करके भेजा है। उस पद का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए मैं अपने ग्राम वासियों के सुख दुख में सदैव खड़ा रहूँगा।
No comments:
Post a Comment