Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 9, 2021

देश में वैक्सीन की उपलब्धता के लिए आगे आया गेट्स फ़ाउंडेशन, वैक्सीन बनाने वाले मटेरियल के भंडारण के साथ किया कंपनियों के बीच तकनीक का आदान-प्रदान

 बस्ती । भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) टीकाकरण कार्य में मदद के लिए आगे आया है। संस्था का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन जल्द से जल्द मिले, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रतिरक्षित किया जा सके।   

रोटरी क्लब ग्रेटर बस्ती के पीआरओ एलके पांडेय ने संस्था के कदम का स्वागत करते हुए बताया कि फाउंडेशन के सीईओ मार्क सूजमैन का कहना है कि बीएमजीएफ की विभिन्न वैक्सीन निर्माता कंपनियों से बातचीत चल रही है। फाउंडेशन ने वैक्सीन के निर्माण व सुचारू वितरण के लिए 3000 लाख डालर से ज्यादा का निवेश किया है। इसके अलावा 3000 लाख डालर का लोन कंपनियों को दिया है, ताकि जल्द से जल्द भारत में वैक्सीन पहुंच सके। इसमें भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। फाउंडेशन का लक्ष्य 2000 लाख वैक्सीन तैयार कराने का है जिस पर तेजी से काम चल रहा है।  

बताया कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़वाने के लिए फाउंडेशन ने कई देशों की कंपनियों के बीच तकनीक का आदान-प्रदान कराया है। इसके अलावा वैक्सीन बनाने में उपयोग होने वाले मटेरियल का भंडारण भी कर रखा है, ताकि किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। फाउंडेशन की ओर से आश्वस्त किया गया है कि आगे भी जनहित में काम किया जाता रहेगा।

जिनको आवश्यकता है उन सभी लोगों को टीके लगवाना बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के लिए अहम कार्य है। गेट्स फाउंडेशन अपने संसाधनों का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए करेगा कि काम जारी और सफल रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad