छुट्टा पशु को बचाने में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत,मौत
हर्रैया,बस्ती। बभनान-हर्रैया मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र बुधईपुर गांव के पास छुट्टा पशु को बचाने में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक के चालको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा एक युवक घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी 20 वर्षीय संजय उर्फ चिल्लू पुत्र सीताराम अपने भाई अजय उर्फ बिल्लू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर जा रहे थे। उसी दौरान फरेंदा जागीर निवासी 35 वर्षीय सूरज नाथ मिश्र पुत्र राम लाल भिलमापुर अपने बहन के ससुराल से घर जा रहे थे। बुधईपुर गांव के पास सड़क पर अचानक छुट्टा पशु आ गया। जिसे बचाने के चक्कर दोनों बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में सूरज नाथ तथा संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अजय को सीएचसी हर्रैया पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जा रहा है।
No comments:
Post a Comment