संतोष पाल प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल
समुचित कार्रवाई व न्याय ना मिलने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
बस्ती। अमर उजाला के पत्रकार संतोष पाल के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने व थानाध्यक्ष लालगंज तथा बीट सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से मिला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि घटना में थानाध्यक्ष लालगंज व बीट सिपाही राजेश सिंह विरोधियों से मिलकर साजिश रचते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज किए हैं। मुकदमे में फर्जी तहरीर लेकर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिए लिखा पढ़ी शुरू कर दिए हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि बीट सिपाही और जनपद के एक बालू माफिया की ससुराल विरोधियों के घर में है। दोनों ने मिलकर अपने रसूख और रिश्वत का इस्तेमाल कर पत्रकार और उनके परिजनों को परेशान करने का प्रयास कर रहे है, जिसे किसी भी दशा में होने नही दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकरण की समुचित जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार व उनके परिजनों को किसी भी तरह से परेशान होने नहीं दिया जाएगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष ने इस बात की चेतावनी दी कि यदि घटनाक्रम को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गंभीरता से नहीं लेंगे तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आंदोलन चलाएगी, और घटना में सम्मिलित लोगों का पर्दाफाश करेगी। हम सच को सामने लाकर ही रहेंगे।
इस दौरान प्रेस क्लब के महामंत्री रमेश मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, धनंजय श्रीवास्तव, प्रदीप चंद्र पांडे, पुनीत ओझा, वीरेंद्र पांडेय, राकेश बिन्नू,योगेश शुक्ला, अनिल सिंह, दिनेश मिश्रा,अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, दिलीप पांडेय, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment