बस्ती:संगठित पत्रकारों के प्रयास से रिहा हुए वरिष्ठ पत्रकार संतोष पाल
बस्ती। पत्रकार संतोष पाल की रिहाई को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती की पहल रंग लाई और बस्ती जनपद के मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर उनकी रिहाई की मांग की, जिसको उन्होंने तुरंत स्वीकार करते हुए रिहाई आर्डर पास कर दिया। रिहाई आर्डर को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिला कारागार में जाकर जेलर से मुलाकात किया और उनसे रिहाई किए जाने का अनुरोध किया। पत्रकारों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कारागार अधीक्षक ने 15 मिनट के अंदर औपचारिकताएं पूरी करके संतोष पाल और उनके साथियों को रिहा कर दिया। संगठन के दबाव में लालगंज पुलिस ने संतोष पाल की तहरीर पर यथोचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही है।
बताते चलें कि दो पक्षों में हुए विवाद के कारण पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार संतोष पाल का 151 में चालान कर दिया था।जिसमें मौके पर जमानत ना देते हैं उप जिलाधिकारी ने जेल भेज दिया।
यह भी संज्ञान में आया है कि पुलिस विपक्षियों से मिलकर साजिश करके संतोष पाल को एससी एसटी एक्ट के तहत फंसाने की कोशिश कर रही है,पदाधिकारियों ने कहा समय आने पर उचित जवाब दिया जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, अनिल सिंह, जितेंद्र यदुवंशी, अनूप मिश्रा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment