Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 25, 2021

ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित प्रधानों ने लिया शपथ

ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित प्रधानों ने लिया शपथ

कोविड काल के चलते गांव में ही दिलाया गया शपथ

ग्राम सचिव की निगरानी मे प्रधान व सदस्यों ने ली शपथ

बस्ती।सदर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरहा में पंचायत भवन पर प्रधान का सपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बताते चलें कि मतगणना के बाद सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शपथ ग्रहण का कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में ही कराया गया। जिसमे सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मरहा में पंचायत भवन पर ग्राम सचिव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव ने सपथ लिया।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अखिल यादव,राहुल यादव,शेष नाथ यादव,मो0 सलीम,जुबैदा खातून,मो0 आरिफ,मो0शकील,इसरार अहमद,राजेश कुमार यादव,शंकर यादव,मनोज गौंड,संजय आर्य,चंद्रावती,बाबूलाल गौतम,रोहित यादव,पप्पू चौधरी,सुंदर सिंह,सुभाष कुमार,संतराम संत जी,पृथ्वी पाल सिंह,राम सेवक,सफाई कर्मी राम पूजन सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसी क्रम में कप्तानगंज के ग्राम पंचायत कौड़ीकोल के प्रधान रणजीत को ग्राम सचिव ने सपथ दिलाई साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों में वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला पत्नी आशाराम, 02 से अवधेश मणि, 03 से मीना वर्मा पत्नी सुनील कुमार , 04 से घूरे उर्फ घूरे काका,05 से विनीता पत्नी दिलीप कुमार,07 से कृष्णावती पत्नी राम दरश,08 से चौ० शिवा सिंह,09से मनोज,10 से ऊषा देवी पत्नी राम सुरेश,वार्ड सं0 -11 से जितेन्द्र कुमार पुत्र दयाराम ने सदस्य के रुप मे शपथ ग्रहण किया। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती सुमन तथा विद्यालय के शिक्षक शिव शरन की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस मौके पर ग्राम पंचायत के ओम टेण्ट हाउस के प्रोपराइटर  हरिओम,विजय कुमार उर्फ बिहारी,अमर टेलर्स,क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad