Breaking

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

वर्षों बाद चंदो ताल में खिले कमल के फूल

वर्षों बाद चंदन चंदो ताल में खिले कमल के फूल

 बस्ती।जिले के नगर बाजार के पास स्थित बहुत चर्चित स्थान चंदो ताल में इस वर्ष बड़ी संख्या में कमल के फूल खिले दिखाई दिए।

चंदन नगर (चंदो ताल) के समीप गांव के लोगों ने बताया कि बहुत पहले जब चंदो ताल में निरंतर पानी भरा रहता था तो यहां इस मौसम में बहुत ज्यादा संख्या में कमल के फूल देखने को मिलते थे लेकिन बीच में कुछ वर्षों से विलुप्त होता प्रतीत हो रहा था लेकिन इस बार चंदो ताल में बड़ी संख्या में कमल के फूल खिले दिखाई दे रहे हैं। दुर्लभ फूलों की प्रजातियों में से कमल का फूल कहीं कहीं देखने को मिलता है। कमल का फूल देवी देवताओं के चढ़ाने व पूजा के साथ ही औषधि के रुप में भी काम आता है।

इसे लोग अंग्रेजी में लोटस के नाम से व हिंदी में पंकज, निलोफर,सरोज,पद्म आदि नामों से जानते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad