बस्ती:ऋतुराज सिंह का सराहनीय योगदान,कोरोना काल मे उपलब्ध कराया निःशुल्क शव वाहन
बस्ती।जनपद में शव पहुँचाने हेतु,निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया है। यह वाहन सोशल क्लब-बस्ती व S R मीडिया वर्क्स के संयुक्त प्रयास से जरूरत मन्द लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।
ऋतुराज सिंह ने बताया कि इसका प्रयोग वो लोग करें जिन्हें सरकारी शव वाहन उपलब्ध नही हो पा रहा है या जिनके पास स्वयं का वाहन नही है। इस वाहन का उपयोग करने पर किसी तरह का पैसा नही लिया जायेगा। किसी को सहयोग करना है तो वो तेल डलवाकर सहयोग कर सकते हैं। ड्राइवर एक ही हैं इसलिये हर दिन यह सुविधा उसके शारीरिक क्षमता तक ही उपलब्ध हो पाएगी।
वाहन के लिये आप निम्न नंबर पर सम्पर्क करें- 8795294000, 9208798999, 9838822131, 9984451000
No comments:
Post a Comment