Breaking

Post Top Ad

Monday, May 24, 2021

पत्रकारों के लिए अलग टीकाकरण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

पत्रकारों के लिए अलग टीकाकरण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिला अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में स्थापित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंच कर प्रेस प्रतिनिधियों के लिए टीकाकरण के विशेष सत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया कि दिन में आने वाले सभी पत्रकारों को अलग से रजिस्ट्रेशन करते हुए उनका टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए दोनों टीके सुरक्षित हैं। इस अवसर पर उपस्थित एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, महामंत्री रमेश मिश्र तथा सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी ने उनका स्वागत किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण कराने में कोई दिक्कत नहीं है। लगभग 80 प्रतिशत पत्रकारों ने जो 45 वर्ष की आयु से अधिक हैं टीका लगवा लिया है। समय आने पर उनका दूसरा डोज भी लगवाया जाएगा।

पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर के संबंध में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। विशेष रुप से बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इंसेफलाइटिस से इलाज के लिए पीकू वार्ड तैयार किए गए थे, उन्हें पुनः से सक्रिय किया जा रहा है। स्टाफ की तैनाती की जा रही है तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।

इस अवसर पर अर्बन क्षेत्र के नोडल डॉ0 एके कुशवाहा, एंबुलेंस प्रभारी डॉ0 राकेश मणि, टीकाकरण केंद्र के प्रभारी सचिन कुमार, टीकाकरण केंद्र के नोडल/सहायक निदेशक मत्स्य संदीप वर्मा, यूएनडीपी के हरेंद्र मिश्र, बीएन मिश्र, पत्रकार देवेंद्र पांडे, संजय राय, अमृतलाल, अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad