कोरोना काल मे निरंतर लोगों को भोजन करा रहा है अन्नपूर्णा रसोई
बस्ती।अन्नपूर्णा रसोई लगातार लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है ।आज अन्नपूर्णा रसोई की टीम ने बस्ती जिले के जिला चिकित्सालय, कैली चिकित्सालय, कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के पास मरीजों व तमाम तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया है ।इसके साथ ही साथ अन्नपूर्णा रसोई शहर में कुछ जगहों पर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया है।
टीम के सदस्यों का कहना है अन्नपूर्णा रसोई पिछले 2 साल से लगातार बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है। आज उसी कड़ी में हॉस्पिटल में मरीजों व उनके तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया गया। अन्नपूर्णा रसोई की अगुवाई करते हुए व्यवस्थापक राघवेंद्र मिश्रा उर्फ पट्टू मिश्र ने कहा कि हम लोग लगातार जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य पूरी सावधानी के साथ कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment