वृहद वृक्षारोपण का संकल्प लेकर चल रहा है युवा संघ
3000 से ज्यादा पौधों को लगाने का लिया संकल्प
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय युवा संघ के संस्थापक यशवंत पांडे एवंं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में पौधरोपण का वृहद लक्ष्य लेकर चल रहे युवाओं ने बड़ी संख्या में पौधरोपण किया।
बताते चलें कि वातावरण को स्वस्थ बनाने के लिए वृक्ष की अत्यंत आवश्यकता है।आमजनमानस को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम पाँच पौधे लगाने चाहिए जिससे आने वाले भविष्य में ऑक्सीजन जैसी समस्या का सामना न करना पड़े,वृक्ष लगाने से हमें कई तरह के फायदे है वृक्ष हमे छांव,शुद्ध आक्सीजन,सुंदर वातावरण देते है।जब हम अच्छे माहौल में रहेंगे तो स्वस्थ एवं सुरक्षित रहेंगे।उन्होंने युवा वर्ग से अपील किया कि गांव में रिक्त पड़ी जमीनों में अपने परिवार के बुजुर्गों व बच्चों के साथ पौधरोपण कर इस मुहिम को गति दें। जिससे आने वाले समय मे प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहल पर युवा संघ के सक्रिय सदस्यों द्वारा अभी तक 2000 से ज्यादा की संख्या में करनपुर, संसारीपुर,हरैया सहित कई गांवों में पीपल,बरगद,पाकड़, नीम,आम,सागौन सहिजन,महुआ,अमरूद सहित अन्य प्रकार के पौधों को लगाया गया।
इस अभियान में अखिलेश उपाध्याय,हरेंद्र तिवारी,विवेक मिश्रा,सत्यम मिश्रा,नीरज पांडेय,हरीश ओझा,राजवंत पाण्डेय,राजन तिवारी,राकेश चौधरी,बद्री विशाल सिंह,मोहित चौधरी,दीपक गुप्ता,बृजेश अग्रहरि,अमित अग्रहरि,कृष्ण कांत त्रिपाठी, रिंकू तिवारी,अम्बरीष ओझा, अमरेंद्र मिश्रा सहित कई युवा शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment