अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए वितरित किया गया बेबी किट
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 सुभाष चंद्र पाण्डेय की अध्यक्षता में बच्चों में वितरण किया गया बेबी किट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 फरदीन की मौजूदगी में बच्चों को उपलब्ध कराया गया बेबी किट
कोरोना की तीसरी लहर से बचाएगी बेबी किट:डॉ0 सुभाष चंद्र पाण्डेय
कप्तानगंज, बस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर मंगलवार की दोपहर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 सुभाष चंद्र पाण्डेय एवं मंडल मंत्री धर्मेंद्र धर दूबे व डॉ0 फरदीन की अध्यक्षता में कोविड से बचाव हेतु बच्चों के लिए बेबी किट का वितरण किया गया।
डॉ0 फरदीन ने कहा की कोविड-19 तीसरी लहर से बच्चों के सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा पूर्व में ही बेबी किट उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉ0फरदीन ने कहा कि इस किट का उपयोग लक्षण युक्त बच्चों पर किया जाएगा। जिन्हें सर्दी जुखाम, बुखार संबंधित शिकायत दिखाई दे रही हो तो इसके उपयोग से उपचार किया जा सकता है। सीएससी कप्तानगंज पर बेबी किट वितरण का शुभारंभ करने के उपरांत डॉ0 फरदीन ने कहा के ग्रामीण स्तर पर यह किट आशा बहू के माध्यम से 0 से 1 वर्ष, 01 वर्ष से 05 वर्ष,05 वर्ष से 12 वर्ष, 12 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों में गांव-गांव वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ0 पारसनाथ चौधरी,डॉ0 अभिषेक फार्मासिस्ट राम जियावन,अनिल गिरी, बीसीपीएम प्रदीप कुमार पाण्डेय,पत्रकार साथी दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment