डीओसी बस्ती अमित कुमार शुक्ल ने स्काउट संगठन के वर्चुअल मीटिंग में किया प्रतिभाग
बस्ती। जनपद बस्ती से अमित कुमार शुक्ल जिला संगठन कमिश्नर की रही प्रतिभागिता बर्चूवल प्रादेशिक डीओसी वर्कशॉप में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड बर्चूवल कार्यशाला का उद्घाटन प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ0 प्रभात कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर जनपद के स्काउटिंग गाइडिंग के रीड के हड्डी हैं। डीओसी स्काउट एवं गाइड,आप लोगों के उपर जनपद के स्काउटिंग से संबंधित सम्पूर्ण जिम्मेदारी रहती है,आप लोग मनोयोग से कार्य करिए हम सभी प्रकार के समस्यायों का निराकरण करेंगे,आप सभी को शुभकामनाएं,डीओसी वर्कशॉप का संचालन प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट राजेन्द्र हसंपाल एवं प्रादेशिक गाइड आयुक्त कामनी श्रीवास्तव ने किया,सोमवार के वर्कशॉप में राष्ट्रीय वरिष्ठ ट्रेनर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी डीओसी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छाते मे लगा प्रमुख राड मुख्यायुक्त है एवं उसमें लगे हैंडिल व तीलियां पदाधिकारी है एवं छाते का खुलना बंद होना हैंडिल में लगे मेन,स्वीच बटन,आप सभी डीओसी हो जो बहुत कड़ी मेहनत लगन से हर कार्य दिन रात जो भी किसी के द्वारा कार्य दिया जाए करने में माहिर हो।
आप सभी मेनहत करते रहिए सफलताएं मिलती रहेगी।
प्रादेशिक आयुक्त स्काउट राजेश कुमार मिश्र का सभी को मार्गदर्शन मिला। प्रादेशिक गाइड आयुक्त कामनी श्रीवास्तव ने कहा कि दल कम्पनी के पंजीकरण हर विद्यालय में हो आप सभी प्रयास करते रहे, वर्कशॉप में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट एवं आईटी विभाग उत्तर प्रदेश अदनान एवं प्रदेश के तमाम पदाधिकारी सफल वर्कशॉप में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment