Breaking

Post Top Ad

Monday, June 28, 2021

युवाओं का टीकाकरण एक लाख के पार पहुंचा,खुद टीका लगवाने के बाद परिवार को भी कराएं प्रतिरक्षित

युवाओं का टीकाकरण एक लाख के पार पहुंचा

खुद टीका लगवाने के बाद परिवार को भी कराएं प्रतिरक्षित

बस्ती।18 से 45 साल के युवाओं का कोविड टीकाकरण एक लाख के पार पहुंच चुका है। इस कैटेगरी का टीकाकरण जिले में 17 मई से शुरू हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगवा चुके युवाओं से अपील की जा रही है कि वह परिवार के अन्य सदस्यों व आस-पड़ोस के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि 17 मई से पहले तक 45 साल से ऊपर वालों को कोविड का टीका लगाया जा रहा था। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा था। कोविड में युवाओं की बड़ी संख्या को प्रभावित होते हुए देख कर राज्य सरकार की ओर से 18 से 44 साल तक के लोगों को टीका लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम 17 मई से शुरू हुआ। एक लाख से ज्यादा युवाओं को टीका लगाया जा चुका है। इस कैटेगरी के लगभग 50 युवाओं को दूसरी डोज भी लग चुकी है। उन्होंने कहा कि जो युवा खुद टीका लगवा चुके हैं, उनमें से काफी ऐसे हैं, जो अब परिवार के लोगों को बूथ पर लाकर टीका लगवा रहे हैं।

कलस्टर बनाकर हुए टीकाकरण से आई तेजी

डॉ. हुसैन ने बताया कि इस समय पॉयलट प्रोजेक्ट वाले पांच ब्लॉकों बनकटी, हर्रैया, कप्तानगंज, गौर व बहादुरपुर में कलस्टर बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसके बाद से हर कैटेगरी के टीकाकरण में तेजी आई है। पहली जुलाई से सभी ब्लॉकों में कलस्टर बनाकर टीकाकरण कराया जाएगा। अभियान में जिले की 60 प्रतिशत आबादी को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है।

कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने यह भी अपील की है कि जिन लोगों ने कोविड टीकाकरण करवा लिया है, वह भी प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करें। दो गज की दूरी, मॉस्क के इस्तेमाल और हाथों की स्वच्छता के नियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए। ऐसा करके ही कोविड के प्रसार को रोका जा सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad