पर्यावरण रक्षा हेतु पौधरोपण आवश्यक:ई0 वीरेंद्र कुमार मिश्र
हरैया,बस्ती।विकास क्षेत्र हरैया के प्राथमिक विद्यालय रजौली के परिसर में सोमवार को समाजसेवी इंजीनियर बिरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु बड़े पैमाने पर पौधों का रोपण किया जाना आवश्यक है, प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष व पीपल, पाकड़ तथा बरगद जैसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को रोपित किया जाए इससे हमारे वातावरण में हरियाली रहेगी और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की भी उपलब्धता रहेगी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजा ओझा,प्रधानाध्यापक जयशंकर मिश्र,सहायक अध्यापक धनीश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजा ओझा,हरीश ओझा, गुड्डू तिवारी, शिवम तिवारी व अभिषेक के अतिरिक्त सफाई कर्मचारी धर्मेंद्र गुप्ता,प्रदीप कुमार,रामकृष्ण मिश्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment