Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 4, 2021

विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण

विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण



कप्तानगंज,बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के आवाहन पर वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम के अंर्तगत विधायक श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल ने प्राथमिक विद्यालय पगार पर पौधरोपण किया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 करोड़ पौधरोपण का आवाहन किया था। जिसके क्रम में रविवार को वन विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय पगार पर विधायक श्री चंद्र प्रकाश शुक्ला ने पौधरोपण किया। विधायक सीए प्रकाश शुक्ला ने कहा कि आज के परिवेश में वृक्ष की अत्यंत आवश्यकता है इसलिए आम जनमानस को चाहिए कि हर व्यक्ति वृक्ष लगावे। जिससे वातावरण को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने व इनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हमारी ही होती है। यह जब बड़े होंगे तो हमारा ही संरक्षण करेंगे। 

उन्होंने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और कहा कि सरकार निरंतर किसानों व देश के हित में कार्य कर रही है।

उन्होंने विद्यालय की शिक्षिका श्रेया मिश्रा से विद्यालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।


इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारी,विद्यालय परिवार,आंगनवाड़ी, सफाईकर्मी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad