एसआरजी तथा एआरपी की पहल पर शुरू हुई मोहल्ला पाठशाला
बस्ती।एसआरजी आशीष श्रीवास्तव व एआरपी अनिल पांडेय द्वारा मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय महसों के सेवित ग्राम पंडा टोला व महसों में विद्यालय स्टाफ को प्रेरित कर मोहल्ला क्लास संचालित कराई गई। बच्चो व अध्यापकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी ने अपने संबोधन में कहा वर्तमान समय में विद्यालय में छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा है और महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद जी के निर्देश पर ई पाठशाला फेज 4 के अंतर्गत मोहल्ला पाठशाला आयोजित की जा रही है विद्यालय के 7 ग्राम के अलग-अलग पूर्व में पर रोस्टर के अंतर्गत अध्यापक बच्चों को मोहल्ला पाठशाला के अंतर्गत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ेंगे। एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा ई-पाठशाला के अंतर्गत उपयोगी एप्लीकेशन रीड एलॉन्ग, प्रेरणा लक्ष्य ,दूरदर्शन, दीक्षा, व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा शिक्षण भी कराया जा रहा है। मोहल्ला पाठशाला से अध्यापक बच्चों से फिजिकल उपस्थिति के साथ उन्हें शिक्षा से जोड़ेंगे। विद्यालय परिवार सेप्रवीण पांडेय,अमरेंद्र प्रजापति,अंजना पांडेय,दिव्या श्रीवास्तव, नेहा पाठक,अजीता श्रीवास्तव आदि अध्यापकों द्वारा मोहल्ला पाठशाला संचालित की गई।
No comments:
Post a Comment