भारतीय किसान संघ ने गन्ना मूल्य वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बस्ती।जिले के भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष चक्रधर द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार को गन्ना मूल्य वृद्धि के लिए पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार के ध्यान को आकृष्ट करते हुए लिखा है कि विगत कई वर्षों से गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं हुई है। आज के समय में डीजल का मूल्य ₹60 से लेकर के ₹95 प्रति लीटर हो गया है। उर्वरकों, कीटनाशकों सहित मजदूरी भी बढ़ी है। जिसमें गन्ना की खेती करने में भी लागत ज्यादा लग रही है। गन्ना मूल्य न बढ़ने की दशा में किसान काफी कठिनाइयों से गुजर रहा है।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया ₹500 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बस्ती जनपद की मिलों में जो भी बकाया है वह अति शीघ्र भुगतान कराया जाए और गन्ना मूल्य की तरफ ध्यानाकर्षण किया जाए।
No comments:
Post a Comment