मोहल्ला पाठशाला बना अभियान
बस्ती।एसआरजी आशीष श्रीवास्तव व एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय के पहल पर मोहल्ला पाठशाला इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय भुवर निरंजनपुर में सक्रिय रुप से संचालित कराई गई। प्रेरणा साथी खुशबू के मोबाइल में प्रेरणा लक्ष्य, दीक्षा और रीड एलांग इंस्टॉल कराया गया और मोहल्ला पाठशाला के प्रभावी क्रियान्वयन को विस्तार से समझाया गया। साथ में बच्चों को दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम भी दिखाया गया। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ मोहल्ला पाठशाला में प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापिका डॉ0रितू पाण्डेय ने सभी उपस्थित अभिभावकों तथा छात्रों को आश्वस्त किया। आज प्रारंभ हुई मोहल्ला पाठशाला सतत चलती रहेगी और विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ एक रोस्टर के अंतर्गत शैक्षणिक सामग्री बच्चों तक पहुंचाई जाएगी और बच्चों को पढ़ाया जाएगा उन्हें गृह कार्य दिया जाएगा और उनके गृह कार्य को चेक किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका ज्योति मिश्रा, केतकी पांडेय, शिखा मिश्रा, मिथिलेश, कुसुम, मीना, संगीता आदि शिक्षकों ने सक्रिय योगदान दिया।
बेसिक शिक्षा की चली बयार,शिक्षक पहुंचे छात्र के द्वार
बस्ती।कंपोजिट विद्यालय डारीडीहा में एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय की पहल पर प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह ने काशीराम आवास परिसर में मोहल्ला पाठशाला का सक्रिय क्रियान्वयन किया गया। एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अभिभावकों तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा विगत दिनों में कोरोना के कारण जो शैक्षिक क्षति हुई है। मोहल्ला पाठशाला द्वारा पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का मिशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिसके लिए सभी एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल तथा शिक्षाकर्मी संकल्पित हैं । अनिल कुमार पांडे एआरपी ने अपने संबोधन में कहा ई-पाठशाला फेज फाइव में बच्चों को दूरदर्शन प्रेरणा लक्ष्य ऐप रीड अलांग एप बच्चों की भाषा तथा गणित पर समझ बनाने के लिए सहायक साबित हो रहे हैं। प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह ने सभी अभिभावकों तथा छात्रों को आश्वस्त किया आज प्रारंभ हुई मोहल्ला पाठशाला व्यवस्थित ढंग से निरंतर संचालित होती रहेगी जिसके लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का एक रोस्टर कार्यक्रम के साथ बना लिया गया है। शामिल सभी छात्रों को कक्षा के अनुसार पढ़ाया गया और गृह कार्य दिया गया और छात्रों को दूरदर्शन पर कार्यक्रम दिखाकर मल्टीमीडिया कक्षा के प्रति रुचि बढ़ाई गई समय-समय पर अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। मोहल्ला पाठशाला संचालन में सहायक अध्यापिका अनीता द्विवेदी, सुमन सागर, सुनीता गोस्वामी, शिल्पी पाण्डेय, गरिमा मिश्रा, रोमी सिंह, शिवांगी सिंह,नूरीन फातिमा, विभा देवी,प्रतिभा मौर्य, स्वर्णिमा चौधरी, वंदना शुक्ला, रामचंद्र यादव आदि लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।
No comments:
Post a Comment