Breaking

Post Top Ad

Friday, August 27, 2021

न्याय पंचायत महसो तथा भैंसहिया पर संपन्न हुई मिशन प्रेरणा की बैठक

न्याय पंचायत महसो तथा भैंसहिया पर संपन्न हुई मिशन प्रेरणा की बैठक

बस्ती। न्याय पंचायत महसों शिक्षक संकुल तथा प्रधानाध्यापक की बैठक हुई बैठक में एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने साप्ताहिक क्विज शिक्षक डायरी और प्रेरणा लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की एआरपी अनिल कुमार पांडेय ने रीड अलांग दीक्षा एप के प्रयोग और मानव संपदा से मर्ज करने की तकनीक पर प्रकाश डाला एआरपी अविनाश शुक्ला ने ई-पाठशाला रजिस्टर रीडिंग कॉर्नर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम से बच्चों को कैसे लाभ मिले पर प्रकाश डाला शिक्षक संकुल ने प्रदर्शन कर प्रायोगिक रूप से विभिन्न शैक्षणिक एप्लीकेशन के प्रयोग को समस्त अध्यापकों को साझा किया।


इस अवसर पर शिक्षक संकुल परिणीता सिंह, ज्योति शुक्ला, पूजा दुबे, अनीता वर्मा, अंजना पाण्डेय,प्रियंका गुप्ता, श्रद्धा जयसवाल, शैल, दीपिका, अनुपमा आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक के अंत में एक खुले सत्र में सभी अध्यापकों की समस्या को पूछा गया और प्रत्येक संभव समाधान किया गया । इसी क्रम में न्याय पंचायत भैसाहिया पर शिक्षक संकुल तथा प्रधानाध्यापक की बैठक हुई।

जिसमें मिशन प्रेरणा के क्रियाकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप सेशिक्षक संकुल माधुरी सिंह,सरोज सिंह,  ज्योति मिश्रा, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, बृजेश पांडेय, गिरिजेश पांडेय और दीप्ति, गिरजेश चौधरी,राजेश चौधरी शिक्षामित्र आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad